दहेज के लिए तीन बच्चों की मां की हत्या, पति को भेजा गया जेल
जमुआ थाना क्षेत्र के जेरूवाडीह निवासी रामवृक्ष यादव ने दहेज के लिए अपनी बेटी अप्पू देवी की हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति प्रकाश यादव और उसके परिवार ने अप्पू को प्रताड़ित किया और बाद में उसकी...

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के जेरूवाडीह निवासी रामवृक्ष यादव ने जमुआ पुलिस को एक आवेदन देकर दामाद समेत अन्य पर दहेज के लिए बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में रामवृक्ष यादव ने कहा है कि वे अपनी बेटी अप्पू देवी 28 वर्ष की शादी करीब दस वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ाडीह निवासी मथुरा महतो के पुत्र प्रकाश यादव के साथ की थी। शादी के समय उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। बावजूद इसके पति प्रकाश यादव, ससुर मथुरा महतो, देवर नकुल यादव आदि और दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने लगे।
इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन मामला नहीं सुलझा सका। आवेदन के अनुसार, 19 मई को बेटी अप्पू देवी की उनके ससुराल वाले मारपीट कर जख्मी कर दिए और इसी अवस्था में उसे पति प्रकाश यादव मोटर साइकिल में बैठाकर उनके घर के समीप बरगद पेड़ के पास उतारकर भागने लगे। इसी दौरान गांव वालों ने दोनों को मोटरसाइकिल संख्या जे एच, 11 ई एम 2573 के साथ पकड़ लिया। सूचना मिलने पर वे भी घटना स्थल पर पहुंचे और बेटी को जख्मी हालत में देखकर जमुआ स्थित क्रेस्ट केयर हॉस्पिटल ले आए और इसकी सूचना जमुआ थाना पुलिस को दी। अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया। मौके से छोटेलाल यादव तो किसी तरह भाग निकला लेकिन उनका दामाद प्रकाश यादव को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इधर पुलिस ने कांड संख्या 98/25 अंकित कर आरोपी पति प्रकाश यादव को गिरिडीह जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।