साइबर अपराधी को फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने दबोचा
झारखंड के सिमडेगा पुलिस ने बगोदर के युवक शरत साव को उसके घर से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सोमवार रात को फिल्मी स्टाइल में की गई थी। शरत पर साइबर क्राइम के कई मामलों का आरोप है और उसका नेटवर्क देश के...

बगोदर। झारखंड के सिमडेगा पुलिस ने बगोदर पुलिस के सहयोग से फिल्मी स्टाइल में बगोदर के एक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई सोमवार रात्रि में की गई है। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम शरत साव है तथा वह बगोदर बाजार अंतर्गत मंझलाडीह रोड का रहनेवाला है। एसडीपीओ धनंजय राम ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से संबंधित मामला है। बताया जाता है कि सोमवार रात्रि में सिमडेगा पुलिस बगोदर पहुंची और बगोदर पुलिस के सहयोग से उसके घर में दस्तक दी। पुलिस ने चारों तरफ से उसके घर की घेराबंदी कर रखी थी, ताकि पुलिस को चकमा देकर युवक भाग नहीं पाए।
बताया जाता है कि घर घेराबंदी में 20 से भी अधिक की संख्या में पुलिस शामिल थी। इधर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि साइबर क्राइम से संबंधित मामले को लेकर सिमडेगा पुलिस ने शरत साव नामक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वह बड़े स्तर का साइबर क्राइम की घटनाओं का अंजाम दिया करता था। उसका नेटवर्क देश के कई शहरों में फैला हुआ है। युवक की गिरफ्तारी बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।