नाले-नालियां जाम, करें त्वरित साफ-सफाई : लायक
गिरिडीह में मूसलाधार बारिश के बाद शहर के नाले और नालियां जाम हो गई हैं। इससे सड़क पर गंदा पानी बहने लगा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम के उपनगर प्रशासक ने सफाई पर्यवेक्षकों...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। मूसलाधार बारिश के बाद शहर के नाले और नालियां जाम हो गई है। इससे गंदगी और गंदे पानी की निकासी रोड पर हो रही है, जिससे आवागमन में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसे लेकर मंगलवार को निगम के उपनगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने सफाई पर्यवेक्षकों और सरदारों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने शहर के सभी जाम नाले-नालियों की त्वरित साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। कहा कि गंदगी से जो नाले और नालियां जाम हो गई है। निकासी ठीक से नहीं हो रही है और सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। ऐसे नाले और नालियों की फौरी साफ-सफाई कर शहर को राहत देने का काम करें।
कहा कि 15 दिनों के बाद सभी नाले और नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर कर दें, चूंकि बरसात सिर पर है। मानसून सीजन में शहर को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इससे पहले समस्या का निदान करें। इसके पूर्व उन्होंने शहर के पानी संकट पर बैठक कर निर्देश दिया। कहा कि शहर में सुबह और शाम दोनों समय कैसे पानी मिले। इसकी योजना बनाएं। खंडोली जलाशय के जलस्तर को बढ़ाने पर भी मंथन किया गया। बैठक में अर्बन मैनेजर मंजूर आलम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।