ड्रग लाइसेंस में देरी करने का आरोप
Saharanpur News - सहारनपुर के फार्मासिस्टों ने औषधि निरीक्षक पर शोषण और ड्रग लाइसेंस में देरी का आरोप लगाया। उन्होंने आठ सूत्रीय मांगों के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी...

सहारनपुर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन से जुड़े फार्मासिस्टों ने औषधि निरीक्षक पर शोषण करने व ड्रग लाइसेंस में देरी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को आठ सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। फार्मासिस्टों ने बताया कि बीते कुछ महीनों से लाइसेंस प्रक्रिया में अड़चन पैदा की जा रही हैं। लाइसेंस से संबंधित आवेदन एवं नवीनीकरण के आवेदनों को औषधि निरीक्षक बिना किसी कारण से 25 से 30 दिनों तक लंबित रख रहे हैं। जिससे न केवल कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है बल्कि आर्थिक व मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।
मण्डल महासचिव नरेन्द्र गौतम, फार्मासिस्ट रजत सैनी, फिरोज मलिक, अंशुल सैनी, अक्षय कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीण, दीपक सैनी, नरेन्द्र गौतम, फरमान अली, अंकुश, गोपाल सिंह, सर्वेश कुमार, सार्थक, सुबोध कुमार, अनुज सैनी, अनुराग, मोहित कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।