Woman Accuses Cousin of Assault Over House Keys महिला ने अपने चचेरे भाई पर मकान की चाबी न देने और दो अन्य पर मारपीट का आरोप, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWoman Accuses Cousin of Assault Over House Keys

महिला ने अपने चचेरे भाई पर मकान की चाबी न देने और दो अन्य पर मारपीट का आरोप

Shamli News - कस्बे के मोहल्ला ख़ैल की रीना ने अपने चचेरे भाई पर मकान की चाबी न देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। रीना ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई को मकान की चाबी दी थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 21 May 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
महिला ने अपने चचेरे भाई पर मकान की चाबी न देने और दो अन्य पर मारपीट का आरोप

कस्बे के मोहल्ला ख़ैल निवासी महिला ने अपने चचेरे भाई पर मकान की चाबी न देने और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी रीना ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी कई वर्ष पूर्व नरेला निवासी युवक से हो गई थी। कस्बे में ही उसका पुस्तैनी मकान बना हुआ है। शादी के बाद से ही उक्त मकान की साफ सफाई करने के लिए हर महीने पीड़िता अपने मकान पर आती है। उक्त मकान की चाबी वह अपने चचेरे भाई को देकर चली जाती है।

आरोप है कि हर बार की भांति मंगलवार को भी पीड़िता अपने मकान की साफ सफाई करने के लिए कस्बा स्थित अपने मकान पर पहुंची और अपने चचेरे भाई से मकान की चाबी की मांग की। आरोप है कि चचेरे भाई ने चाभी देने से इनकार कर दिया और मकान में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि विरोध करने पर चचेरे भाई ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।