Demand for Investigation into Deaths of Youth and Girl in Ramgarh - Villagers Protest युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फेंकने का आरोप, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDemand for Investigation into Deaths of Youth and Girl in Ramgarh - Villagers Protest

युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फेंकने का आरोप

Shamli News - रामगढ के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 14-15 मई की रात युवक हर्ष और युवती की मौत की जांच की मांग की। आरोप है कि हर्ष की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर रखा गया। युवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 21 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फेंकने का आरोप

क्षेत्र के गांव रामगढ निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हंगामा प्रदर्शन करते हुए गत 14 मई की रात्रि युवक व युवती की हुई मौत के मामले में जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। उन्होने युवक व युवती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए युवक के मोबाईल की लोकेशन निकालने की मांग की। मंगलवार को क्षेत्र के गांव रामगढ निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर शिकायती पत्र सौंपा। एसपी को दिए शिकायती पत्र में उन्होने कहा कि गत 14-15 मई की रात्रि को लगभग 10.30 बजे से 11 बजे के बीच हर्ष पुत्र राजेन्द्र को घर से बुलाकर नितिन व मोहित, जितेन्द्र, रोहित, शक्ति, अनमोल, अशोक निवासीगण रामगढ़ ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गयी।

आरोप है कि लाश को करोडी अंडरपास से शामली की तरफ रेलवे लाईन पर रखकर फरार हो गए ताकि युवका द्वारा आत्महत्या किए जाना लग सके। बताया कि 15 मई को सुबह 7 बजे आदर्श मंडी थाने से फोन आया कि हर्ष की लाश रेलवे लाईन पर पडी है। रेलवे लाईन पर हर्ष की लाश के पास गये वहां से लाश पोस्टमार्टम के लिये भेज दी गयी। आरोप है कि परिवार वाले जब वापिस घर आये तो प्रेम की लडकी घर आयी और कहने लगी की मैं हर्ष के मारने वालों के नाम बताऊंगी, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ बता पाती युवती की भी जहर खान से मौत हो गई। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर उर्मिला, ओमवती, रामकली, सुनीता, गीता, जितेन्द्र, राजेन्द्र, बलदेव, संजीव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।