Police Ambushed While Investigating Stolen Vehicles in Palwal - 3 Officers Injured पुलिस टीम को दौड़ाया, तीन घायल, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPolice Ambushed While Investigating Stolen Vehicles in Palwal - 3 Officers Injured

पुलिस टीम को दौड़ाया, तीन घायल

पलवल में चोरी की गाड़ियों की सूचना पर गई पुलिस टीम पर कबाड़े के काम करने वालों और ग्रामीणों ने हमला किया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने 10 नामजद सहित 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 21 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस टीम को दौड़ाया, तीन घायल

पलवल,संवाददाता। चोरी की गाड़ियों को कबाड़े की दुकान पर काटने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ कबाड़े का काम करने वालों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए बाकी ने भागकर अपनी जान बचाई। बहीन पुलिस ने 10 नामजद सहित 25 के खिलाफ केस दर्ज किया है। बहीन थाना प्रभारी के अनुसार, पीएसआई सुमित ने दी तहरीर में कहा कि उनकी टीम गश्त पर थी। मुखबिर ने सूचना दी कि कोट गांव निवासी सदाम ने कबाड़ की दुकान खोली हुई है। वह और उसका भाई मकसूद चोरी की गाड़ी लाकर कबाड़े में काट कर बेच देते हैं।

सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक पीकप गाड़ी व एक ईको गाड़ी को काटने की तैयारी चल रही थी। वहां मौके पर दो लड़के मौजूद थे। उन्होंने दोनों गाड़ियों के बारे में कोई जवाब नहीं दिया और मालिक से पूछताछ करने को कहा। वहां मकसूद आया लेकिन गाड़ियों के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस कर्मी को मकसूद के पास तमंचा दिखा जिसे देखते ही पुलिस ने काबू कर लिया। काबू करने के बाद उसने चिल्लाकर भाई को बुला लिया। पुलिस ने उसे गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया तो मकसूद ने पुलिस पर गोली चला दी। इसी दौरान वहां मकसूद का भाई सदाम और हसीन आए और पुलिस टीम पर हमला करने लगे। तीनों भाईयों ने आवाज लगाकर अल्ली, नईयूम, जिलसाद, वकील, अज्जू, अब्बास, आबिद आदि को बुला लिया। उसके बाद 15-20 अन्य लड़के आए और पुलिस टीम पर लाठी, डंडों व पत्थरों से हमला कर मकसूद को छुड़वा लिया। 10 नामजद सहित 25 के खिलाफ केस दर्ज पथराव में सिपाही यशवीर, कपिल और चालक टीनू पाल को चोटें आईं। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद जब पुलिस कर्मी वहां से भागे तो अब्बास ने ट्रैक्टर पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे पुलिस कर्मियों ने इधर-उधर कूदकर अपनी जान बचाई। उसके बाद पुलिस टीम जैसे-तैसे अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से भागी और बहीन थाने पहुंची। बहीन थाना पुलिस ने इस संबंध में दस नामजद सहित 25 के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।