Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSummer Camp at Jihuli High School Engages Students in Arts and Culture
उच्च वद्यिालय जिहुली में संचालित हो रहा समर कैम्प
पताही प्रखंड के उच्च विद्यालय जिहुली में समर कैम्प चलाया जा रहा है, जिसमें वर्ग छह से आठ तक के 100 बच्चे भाग ले रहे हैं। इस कैम्प में संगीत, नृत्य, चित्रकला, और संस्कृति की जानकारी दी जा रही है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 21 May 2025 12:42 AM

पताही (निज संवादाता) पताही प्रखंड के उच्च वद्यिालय जिहुली में चलाये जा रहे समर कैम्प में वर्ग छह से वर्ग आठ के बच्चे भाग ले रहे हैं। इस समर कैम्प में दर्शनीय स्थल, संगीत, नृत्य, चत्रिकला, पर्वत, पहाड़,सभ्यता, संस्कृति आदि की जानकारी दी जा रही है। वद्यिालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वद्यिालय में विभाग के नर्दिेशानुसार समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा जिसमे वर्ग छह से वर्ग आठ के 100 बच्चे भाग ले रहे हैं। ज्ञात हो कि शक्षिा मंत्रालय भारत सरकार के नर्दिेश पर सभी सरकारी वद्यिालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।