Baba Bageshwar s Blessings in Muzaffarpur A Call for Unity and Prosperity मेरा दूसरा जन्म बिहार हो: बाबा बागेश्वर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBaba Bageshwar s Blessings in Muzaffarpur A Call for Unity and Prosperity

मेरा दूसरा जन्म बिहार हो: बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरपुर में विष्णु महायज्ञ के दौरान यहां की मिट्टी को नतमस्तक किया। उन्होंने बिहार में दूसरा जन्म लेने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि सभी की इच्छाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 May 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
मेरा दूसरा जन्म बिहार हो: बाबा बागेश्वर

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार के काशी बाबा गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर में आकर यहां की मिट्टी को नतमस्तक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धन्य हैं मुजफ्फरपुर वाले, तुम्हारे धैर्य की जय हो। बाला जी की कृपा आप सभी को अवश्य मिलेगी। ये बातें बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने राधानगर पताही चौसीमा मधुबनी में आयोजित विष्णु महायज्ञ में अपने संबोधन में कहीं। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर धाम के बाद मैं दूसरा जन्म बिहार में लेना चाहता हूं। मैं बाला जी से विनती करता हूं कि सबकी अर्जी मंजूर करें। सभी की इच्छा पूरी हो। मैं पुन: अगले वर्ष तीन दिन कथा सुनाने के लिए आऊंगा और दरबार भी सजाऊंगा।

मुझे आने में विलंब हुआ, इसका कर्ज चुकाने मैं फिर से आऊंगा। कैसे हो मुजफ्फरपुर वालों, का हाल बा बाबा बागेश्वर ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में का हाल बा... से की। कहा कि मुजफ्फरपुर अद्भूत भूमि है। यहां भोलेनाथ की जगह है। कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र हो, यही बाला जी से कामना करता हूं। धर्म पूछकर मारा, हमारी सेना पाकिस्तान में घुसकर मारा पहलगाम की घटना पर उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा। उन्होंने मेरे बहनों-माता के माथे का सिंदूर उजाड़ा और हमारी सेना ने दुश्मनों को पाकिस्तान में घुसकर मारा। बाबा ने कहा कि हमारे देश के लोग चाइना का मोबाइल चार्जर का इस्तेमान नहीं करते, पाकिस्तान ने वहां की मिसाइल खरीद ली। इसका परिणाम पूरी दुनिया ने देखा। जाति गणना से जरूरी अमीरी-गरीबी की गणना बाबा बागेश्वर ने जाति जनगणना अच्छी बात है, मगर अमीर-गरीब की भी गिनती हो। हमारा समाज का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि कंधे से ऊपर छाती नहीं होती और धर्म से बड़ी कोई जाति नहीं होती। दरबार तो बहाना है, आपको हनुमान जी से मिलाना है बाबा बागेश्वर ने दरबार सजाया और सामूहिक रूप से 12 लोगों को बुलाकर उनकी अर्जी सुनी। उन्होंने कहा कि बाला जी सभी की अर्जी स्वीकार करें। दरबार तो एक बहाना है, हमें तो आपको हनुमान जी से मिलाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।