बूढ़ी गंडक में डूबने से एक युवक की मौत, पांच बचाये
मुशहरी, हिसं। मुशहरी थानाक्षेत्र के राजवाड़ा स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए छह युवकों

बूढ़ी गंडक में डूबने से एक युवक की मौत, पांच बचाये बूढ़ी गंडक में डूबने से एक युवक की मौत, पांच बचाये मुशहरी, हिसं। मुशहरी थानाक्षेत्र के राजवाड़ा स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए छह युवकों में से एक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुशहरी पंचायत के बेदौलिया निवासी रामानंद राय के 17 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि जब युवकों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने पांच युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अविनाश को बचाया नहीं जा सका। इसकी जानकारी मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को नदी उतारा। मंगलवार की शाम अविनाश का शव नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया। जानकारी मिलने पर बोचहा विधायक अमर कुमार पासवान ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उनके साथ मुखिया बालकेशिया देवी, मुकेश कुमार सहनी आदि भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।