Formation of Kanya Bharti at Bhama Shah Saraswati Shishu Vidya Mandir to Empower Girls Leadership भामाशाह विद्यालय में कन्या भारती का गठन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFormation of Kanya Bharti at Bhama Shah Saraswati Shishu Vidya Mandir to Empower Girls Leadership

भामाशाह विद्यालय में कन्या भारती का गठन

भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरही में कन्या भारती का गठन किया गया। अंजली गुप्ता की अध्यक्षता में यह समिति बनाई गई, जिसका उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है। वोटिंग के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 20 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
भामाशाह विद्यालय में कन्या भारती का गठन

बरही, प्रतिनिधि। भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरही में कन्या भारती का गठन किया गया। विद्या भारती योजना के अनुसार महिला समिति के सदस्य अंजली गुप्ता की अध्यक्षता में कन्या भारती का गठन किया गया। प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडे ने कन्या भारती की भूमिका रखते हुए कहा कि कन्याओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रत्येक विद्यालय में यह योजना चलाई जाती है। कहा कि छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता विद्यालय से ही आनी चाहिए। विद्यालय की सुव्यवस्था, कक्षा की पाठ्य योजना और विद्यालय परिसर की देखरेख की जिम्मेवारी छात्राओं को होनी चाहिए। विद्यालय की कन्या भारती प्रमुख जुली कुमारी ने सार्वजनिक रूप से वोटिंग के माध्यम से अध्यक्ष, मंत्री एवं सेनापति पद का चयन किया।

वोटिंग में अध्यक्ष करिश्मा कुमारी,उपाध्यक्ष श्रेया कुमारी, मंत्री स्मृति कुमारी, सह मंत्री श्रद्धा कुमारी, सेनापति नेहा कुमारी, सह सेनापति राधिका कुमारी और वंदना प्रमुख श्रद्धा और तन्वी बनीं। कार्यक्रम का संचालन पुष्पलता ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।