जदयू नेता के घर चोरी, एफआईआर दर्ज
मधुबनी में जदयू के नेता जहांगीर अली के घर चोरी की घटना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। गृहस्वामी ने बताया कि उनकी पत्नी जब घर लौटी, तो कमरों में सामान बिखरा हुआ था। बदमाशों ने छत के रास्ते से प्रवेश...

मधुबनी,विसं। शहर के स्टेडियम रोड राम जानकी कॉलोनी स्थित जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला पार्षद जहांगीर अली के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गृहस्वामी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि सोमवार दोपहर उसकी पत्नी जब घर वापस पहुंची तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। बदमाशों ने छत के रास्ते से उनके घर में प्रवेश कर लाखों का जेवर, बर्तन कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं सामग्री चुरा ले गया। उन्होंने आवेदन में पुलिस को यह भी बताया है कि इससे पूर्व उनके घर से छोटी-छोटी वस्तुओं की चोरी हो चुकी है।
नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।