BDO Dr Sudha Verma Inspects Kumhardaga Panchayat Addresses Local Issues ग्राम पंचायत कुम्हरदगा में पंचायत सचिवालय बनाने की मांग, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBDO Dr Sudha Verma Inspects Kumhardaga Panchayat Addresses Local Issues

ग्राम पंचायत कुम्हरदगा में पंचायत सचिवालय बनाने की मांग

गोला बीडीओ डॉ सुधा वर्मा और बीपीओ कामाख्या प्रसाद ने कुम्हरदगा पंचायत का दौरा किया। ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय निर्माण की मांग की, जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ ने समस्याओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 21 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम पंचायत कुम्हरदगा में पंचायत सचिवालय बनाने की मांग

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीडीओ डॉ सुधा वर्मा व बीपीओ कामाख्या प्रसाद ने मंगलवार को कुम्हरदगा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में मुखिया सुनीता देवी व ग्रामीणों ने बीडीओ को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कुम्हरदगा में पंचायत सचिवालय निर्माण की मांग को दोहराते हुए कहा कि पंचायत सचिवालय नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने पंजियों व अभिलेखों की जांच कर इसके संधारण का निर्देश दिया। इसके बाद मनरेगा योजना सहित अबुआ आवास व पीएम आवास योजनाओं का निरीक्षण किया और लाभुकों को पीएम आवास, अबुआ आवास के लाभुकों को आवास का निर्माण शीघ्र पूरा करने को कहा।

मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी महेश्वर महतो, अनिल महतो, मनोज कुमार, विकास कुमार, पंस सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व सभी अभियंता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।