ग्राम पंचायत कुम्हरदगा में पंचायत सचिवालय बनाने की मांग
गोला बीडीओ डॉ सुधा वर्मा और बीपीओ कामाख्या प्रसाद ने कुम्हरदगा पंचायत का दौरा किया। ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय निर्माण की मांग की, जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ ने समस्याओं को...

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीडीओ डॉ सुधा वर्मा व बीपीओ कामाख्या प्रसाद ने मंगलवार को कुम्हरदगा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में मुखिया सुनीता देवी व ग्रामीणों ने बीडीओ को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कुम्हरदगा में पंचायत सचिवालय निर्माण की मांग को दोहराते हुए कहा कि पंचायत सचिवालय नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने पंजियों व अभिलेखों की जांच कर इसके संधारण का निर्देश दिया। इसके बाद मनरेगा योजना सहित अबुआ आवास व पीएम आवास योजनाओं का निरीक्षण किया और लाभुकों को पीएम आवास, अबुआ आवास के लाभुकों को आवास का निर्माण शीघ्र पूरा करने को कहा।
मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी महेश्वर महतो, अनिल महतो, मनोज कुमार, विकास कुमार, पंस सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व सभी अभियंता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।