Violent Attack Over Dispute One Arrested in Nakur कहासुनी को लेकर जानलेवा हमला, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsViolent Attack Over Dispute One Arrested in Nakur

कहासुनी को लेकर जानलेवा हमला

Saharanpur News - नकुड़ में एक विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। इस हमले में पिता, पुत्र और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 21 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
कहासुनी को लेकर जानलेवा हमला

नकुड़। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पिता पुत्र सहित एक महिला गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गांव मोहिद्दीनपुर निवासी सुबोध ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार देर शाम उसके चाचा का बेटा पंकज गांव में एक दुकान पर सामान लेने गया था। तभी वहां मौजूद गांव के अरूण व रजत ने पंकज के साथ गाली-गलौच कर दी। जिसके बाद पंकज अपने घर चला गया तो आरोपियों व उनके पिता ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से पंकज के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में पंकज, उनके पिता मेघराज व पत्नी प्रियंका गंभीर घायल हो गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों को देख़ तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों अरूण, रजत पुत्रगण धर्मवीर व धर्मवीर पुत्र चमन के विरूद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी रजत पुत्र धर्मवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त दराती भी बरामद की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।