Senior Chemist Association Demands Sambhal as District Headquarters जिला मुख्यालय की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSenior Chemist Association Demands Sambhal as District Headquarters

जिला मुख्यालय की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Sambhal News - सीनियर कैमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें संभल को पटर्यन नगरी और जिला मुख्यालय घोषित करने की मांग की गई। अध्यक्ष नवनीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारीयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 21 May 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
जिला मुख्यालय की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सीनियर कैमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने संभल को पटर्यन नगरी व जिला मुख्यालय घोषित करने की मांग की। सीनियर कैमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को संगठन के पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा को सौंपी। जिसमें उन्होंने कहा कि संभल एक प्राचीन एवं धार्मिक शहर रहा है। साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से भी संवेनशील है। इसलिए मुख्यालय को संभल में स्थापित करने की आवश्यकता है। संभल सीमा में मुख्यालय बनाने से शहर का विकास तीव्र गति से होगा।

संभल के 68 तीर्थ 19 कूप हैं। उनका पुराणों में महत्व है। इसलिए संभल को तीर्थ नगरी बनाने की आवश्यकता है। इससे संभल में पटर्यन का विकास होगा। शासन एवं प्रशासन द्वारा निरंतर संभल के विकास के लिए काम किया जा रहा है। इसमें भी तीव्रता आयेगी। इस अवसर पर प्रदीप कुमार रस्तोगी, अंकुर महरोत्रा, सुमित वार्ष्णेय, प्रवीन वार्ष्णेय, कौशल वार्ष्णेय, राजीव रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।