Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsViolence in Ibrahimpur Six Accused of Assaulting Woman and Her Family
घर में घुसकर मारपीट में छह पर केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा के ग्राम इब्राहिमपुर में उर्मिला देवी ने आरोप लगाया है कि 16 मई को हरिराम गुप्ता और अन्य ने उनके घर में घुसकर उन पर और उनके बच्चों पर हमला किया। इस घटना में उनकी देवरानी का गहना भी चोरी हो...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 May 2025 06:28 AM

चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी उर्मिला देवी पत्नी चन्द्रकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 मई की रात 8.30 बजे हरिराम गुप्ता, विशाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, श्यामसुंदर, केशव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता उनके घर में घुसकर लाठी डंडे से उन्हें व उनके बच्चों, देवरानी उर्मिला व उनके बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिए। बेटी को अभद्र भाषा में गाली दी गई। उनकी देवरानी उर्मिला देवी और उनके बच्चे को भी मारा। बचाव में गई देवरानी का गहना भी गायब हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।