Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAssault Incident in Chaurichaura Police File Case Against Couple
दंपति पर मारपीट का केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा के ग्राम सथरी में नंदनी दुबे ने पुलिस को तहरीर दी कि विपक्षी गुंजा और आदित्य गौंड ने उनकी बहन को स्कूल से आते समय घेरकर पीटा। आदित्य ने बहन को पकड़ा और गुंजा ने ईंट से सिर पर प्रहार किया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 May 2025 06:27 AM

चौरीचौरा। थानाक्षेत्र के ग्राम सथरी निवासी नंदनी दुबे पुत्री रामभरत दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर के सामने विपक्षी गुंजा व आदित्य गौंड दोपहर में उनकी बहन को स्कूल से आते समय घेरकर मारने लगे। आदित्य गौंड ने उनकी बहन को पकड़ लिया और उसकी पत्नी गुंजा ने ईंट से सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे नन्दनी दुबे का सिर फट गया। बीच बचाव में उसके सिर व पीठ पर भी चोंटे आई है। दोनों गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति-पत्नी पर मारपीट का केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।