Gorakhpur Launches E-Arogya Pathshala for Community Health Officers Training सीएचओ से संवाद को ई-आरोग्य पाठशाला की शुरुआत, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Launches E-Arogya Pathshala for Community Health Officers Training

सीएचओ से संवाद को ई-आरोग्य पाठशाला की शुरुआत

Gorakhpur News - गोरखपुर में 450 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के लिए हर मंगलवार स्वास्थ्य सेवाओं पर संवाद शुरू हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने ई-आरोग्य पाठशाला की शुरुआत की। इसमें एम्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 May 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
सीएचओ से संवाद को ई-आरोग्य पाठशाला की शुरुआत

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के करीब साढ़े चार सौ से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) से हर मंगलवार को स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अहम विषयों पर संवाद होगा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने मंगलवार से ई-आरोग्य पाठशाला की शुरुआत की। इसके जरिये आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सभी सीएचओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस विशेष पहल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और इको इंडिया मददगार बने हैं। प्रत्येक संवाद सत्र में एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक हिस्सा भी लेंगे। सीएमओ ने कहा कि हर महीने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अगले मंगलवार को प्रसव पूर्व जांच विषय पर सीएचओ से संवाद होगा।

इस दौरान विषय विशेषज्ञ चालीस मिनट की प्रस्तुति देंगे। उसके बाद बीस मिनट में या तो प्रश्नोत्तर सत्र होगा अथवा सीएचओ द्वारा प्रस्तुत किए गए किसी केस विशेष पर बातचीत होगी। केस प्रस्तुति के दौरान सीएचओ को मरीज का नाम और पहचान गोपनीय रखना है। प्रत्येक संवाद सत्र के पहले और बाद में टेस्ट भी लिया जाएगा। टेस्ट में जिन सीएचओ का प्रदर्शन अच्छा मिलेगा उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रत्येक मंगलवार के लिए विषय निर्धारण में सीएचओ भी सुझाव दे सकते हैं। एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. आनंद मोहन दीक्षित ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार के संवाद में एम्स से कोई न कोई विशेषज्ञ अवश्य जुड़ेगा । इस पहल में संस्थान की तरफ से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उद्घाटन के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. अनिल सिंह, मंडलीय कम्युनिटी प्रॉसेस मैनेजर राजीव रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ. सूर्य प्रकाश और डीडीएम पवन गुप्ता भी कार्यक्रम से जुड़े। समय, श्रम और संसाधनों की होगी बचत सीएमओ डॉ. झा ने बताया कि सीएचओ के साथ किसी भी विषय पर भौतिक संवाद में उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों से आना पड़ेगा। उनका क्षेत्र खाली रहेगा। समय, श्रम और संसाधान बर्बाद होंगे। ऐसे में वर्चुअल माध्यम से उनका प्रत्येक सप्ताह क्षमता संवर्धन काफी उपयोगी साबित होगा और ऐसे कार्यक्रमों के जरिये हम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दे पाने में सफल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।