Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Distributes Certificates and Awards at Public Meeting सीएम से योजनाओं के चैक-प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थी खुश, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUttar Pradesh CM Yogi Adityanath Distributes Certificates and Awards at Public Meeting

सीएम से योजनाओं के चैक-प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थी खुश

Agra News - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में जनसभा के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए स्मार्ट पुलिसिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 20 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
सीएम से योजनाओं के चैक-प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थी खुश

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के मंच पर जनपद में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाथार्थियों को प्रमाण पत्र बितरित किए। आगरा जोन में संचालित ऑपरेशन जाग्रति को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड महिला सुरक्षा से सम्मानित किया। उन्होंने आवास योजना के लाभार्थी को घर की चाबी सौंपी, युवा उद्यमियों को ऋण के चेक बितरित किए। इस दौरान आयुष्मान कार्ड व विद्यार्थी को टैबलेट व लैपटॉप भी बितरित किए। मुख्यमंत्री के हाथों से प्रमाण पत्र लेकर लाभार्थी काफी खुश नजर आए। सीएम की सुरक्षा में पैनी नजर टिकाए रही पुलिस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कासगंज दौरे के समय सुरक्ष के कड़े प्रबंध रहे।

मथुरा-बरेली हाईवे से नई पुलिस लाइन तक चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखाई दिया। जनसभा स्थल पर लोगों को जांच के बाद ही अंदर प्रवेश मिला। पुलिस ने मुख्यमंत्री को सुनने आए लोगों के वाहनों को मथुरा-बरेली हाईवे पर बनी पार्किंग में खड़ा कराया गया था। मथुरा-बरेली हाईवे से लेकर पुलिस लाइन तक यातायात पुलिस कर्मी वाहनों का आवागमन सुचारू बनाने के लिए मशक्कत करते रहे। एनसीसी के कैडेट्स ने भी किया यातायात पुलिस का सहयोग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस का सहयोग एनसीसी कैडेट्स भी करते नजर आए। पार्किंग स्थल पर कैडेट्स ने वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराने और उनके आवागमन में मदद की। मथुरा-बरेली हाईवे पर भी वाहनों का आवागमन सुचारू करते नजर आए। एनसीसी कैडेट्स ने पूरी शिद्दत के साथ व मनोयोग से काम किया। मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर देख उत्साहित हो गए लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीकॉप्टर जैसे ही पुलिस लाइन के ऊपर उड़ा तो लोग काफी उत्साहित हो गए। जनसभा स्थल पर बने पंडाल से हैलीकॉप्टर नहीं दिखने से थोड़े निराश भी हुए। जनसभा के मंच पर जैसे ही मुख्यमंत्री आए तो लोगों ने भारत माता की जय व जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर ने जैसे ही कासगंज से उडान भरी तो ग्रामीण हैलीकॉप्टर की ओर हाथ उठाकर अभिभावदन करते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।