Haryana Board Declares D El Ed Exam Results for 2020-2025 Sessions डीएलएड के परिणाम जारी किए, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Board Declares D El Ed Exam Results for 2020-2025 Sessions

डीएलएड के परिणाम जारी किए

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों के मर्सी चांस एवं 2022-2024, 2023-2025 के रि-अपीयर परीक्षा परिणाम घोषित किए। कुल 6252 छात्र-अध्यापक उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 20 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
डीएलएड के परिणाम जारी किए

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों की मर्सी चांस एवं प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) व प्रवेश-वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि डीएलएड परीक्षाओं में प्रदेशभर में कुल 6252 छात्र-अध्यापक बैठे थे। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022 प्रथम वर्ष(मर्सी चांस) का परिणाम 42.86 एवं द्वितीय वर्ष (मर्सी चांस) का परिणाम 62.07 रहा।

इसी प्रकार डीएलएड प्रवेश वर्ष 2021-2023 प्रथम वर्ष (मर्सी चांस) का परिणाम 66.67 एवं द्वितीय वर्ष का परिणाम 80.75 रहा। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 1200 छात्र-अध्यापकों ने परीक्षा दी। इनमें से 531 उत्तीर्ण हुए। परिणाम 44.25 रहा। प्रवेश वर्ष 2022-2024 द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) में 3217 छात्र-अध्यापक परीक्षा शामिल हुए। 2200 छात्र अध्यापकों के उत्तीर्ण होने के साथ ही परिणाम 68.39 प्रतिशत रहा। 20 दिन में पुनर्मूल्यांकन कर सकते हैं आवेदन यदि कोई छात्र-अध्यापक अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्थावार परफॉमेंस शीट्स शिक्षण संस्थाओं की लॉग-इन आईडी पर भेजी जाएगी तथा परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों के परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र भी संबंधित संस्था की लॉगइन आईडी के माध्यम से ही ऑनलाइन भरे जाएगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।