शारीरिक संबंध के बाद शादी से इंकार पर विवाहिता ने की थी आत्महत्या
Agra News - अमांपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के पति से विवाद के बाद एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार...

अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव में ननिहाल में विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मृतका की मां ने नामजद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में आरोप है कि उसकी बेटी पति से झगड़े व कोर्ट में केस शुरू होने के बाद एक अन्य युवक के संपर्क में आ गई। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद ही उसकी बेटी ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अमांपुर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी निधौली कला एटा निवासी यतेंद्र के साथ की थी।
शादी के तीन-चार साल ठीकठाक गुजरे। इसके बाद पति से अनबन होने पर वह अपनी ननिहाल आ गई। पति से अलग होने का केस कोर्ट में चल रहा है। कुछ दिन बाद ही वह लोधीपुर निवासी रवेंद्र के संपर्क में आ गई। रवेंद्र ने शादी का झांसा दिया, कासगंज में कमरे की व्यवस्था करा दी और दोनों काफी दिनों तक एक साथ रहे। इस दौरान रवेंद्र ने उसकी बेटी से शारीरिक संबंध भी बनाए। कुछ दिन पहले रवेंद्र ने बेटी से शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसकी बेटी ने गत दिवस अपनी ननिहाल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की तहरीर पर अमांपुर थाना पुलिस ने संबंधित आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।