देवा में अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुआ अभियान
Barabanki News - देवा शरीफ नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ है। डीएम के निर्देश पर टीम ने संकीर्ण रास्तों और नालियों पर अवैध कब्जे हटाने का काम जेसीबी से शुरू किया। अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने कहा...

देवा शरीफ। नगर पंचायत देवा को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा है। फिर भी यहां सुविधाओं का टोटा है। सड़कों पर अतिक्रमण से रास्ते संकरे हो गए। नालियों पर कब्जा है। इसको लेकर हिन्दुस्तान ने सोमवार को कस्बे के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। डीएम ने उक्त खबर का संज्ञान लेते हुए ईओ नगर पंचायत देवा को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण वाले रास्तों को चिन्हित कर जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। नगर पंचायत देवा में मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया।
रास्तों पर बने छज्जे, नालियों पर बने अवैध रैम्प, सीढ़ियों को जेसीबी से तोड़ने का कार्य शुरू किया गया। अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने कहा अवैध कब्जे हटाए जाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत में कहीं भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि मोहल्ला शेख वार्ड से अभियान शुरू किया गया है जो सभी वार्डो में चलेगा। वहीं नगर पंचायत की दूसरी टीम ने कस्बे के दुकानों पर अभियान चलाया गया। टीम ने चार दुकानों पर पॉलिथीन मिलने पर जप्त करते हुए दुकानदारों को हिदायत दी गई कि अगर दोबारा पॉलिथीन मिली तो जुर्माना किया जाएगा। नाला व रास्तों के निर्माण को शुरू हुई माप : नगर पंचायत देवा की अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा के निर्देशन में नाले, इंटरलाकिंग निर्माण कार्य शुरू कराने से पूर्व रास्तों की माप शुरू की गई। देवा चौराहे पास नाले का निर्माण चल रहा है जर्जर रास्ते गली मापे जा रहे हैं। मंगलवार को देवा वन विभाग पीछे, गूलर शाह मजार निकट जर्जर रोड की पैमाइश नगर पंचायत टीम के सोहनलाल शहजादे आलम व रईस द्वारा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।