बिना OTP के ऐसे बदलें Aadhaar में अपना मोबाइल नंबर, नहीं रुकेगा कोई काम, खर्च होंगे 50 रुपये Aadhaar update here is a ALTERNATE WAY TO LINK MOBILE NUMBER WITH AADHAAR WITHOUT OTP check full process, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Aadhaar update here is a ALTERNATE WAY TO LINK MOBILE NUMBER WITH AADHAAR WITHOUT OTP check full process

बिना OTP के ऐसे बदलें Aadhaar में अपना मोबाइल नंबर, नहीं रुकेगा कोई काम, खर्च होंगे 50 रुपये

अगर आपके पास OTP नहीं आ रहा और आपके कई जरूरी काम रुके हुए हैं तो आज ही जान लीजिये आधार में मोबाइल नंबर बिना OTP के अपडेट करने और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना तरीका जो आपके लिए एकदम सरल और सुरक्षित है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
बिना OTP के ऐसे बदलें Aadhaar में अपना मोबाइल नंबर, नहीं रुकेगा कोई काम, खर्च होंगे 50 रुपये

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करना बेहद जरूरी हो गया है। इससे न केवल सरकारी सेवाओं और योजनाओं की जानकारी समय पर मिलती है, बल्कि टैक्स फाइलिंग, सब्सिडी पाने और e-KYC जैसी कई जरूरी सेवाओं का लाभ भी मिलता है। आमतौर पर यह प्रोसेस OTP के जरिए ऑनलाइन किया जाता है, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है। ऐसे में अगर आप आधार में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं और अपने नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं ये खास तरीका:

लेकिन अगर OTP ही न आए तो क्या करें?

कई बार लोग OTP न मिलने की समस्या से जूझते हैं इसकी वजह पुराना या बंद मोबाइल नंबर, नेटवर्क की समस्या या तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है। अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो घबराइए मत। UIDAI ने इसका एक ऑफलाइन और आसान समाधान भी दिया है जिसमें OTP की जरूरत नहीं होती।

ये भी पढ़ें:कहीं आपके Aadhaar का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? ऐसे करें तुरंत चेक!

क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना?

- सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे SMS के जरिए पाने के लिए।

- बैंकों और मोबाइल कंपनियों के लिए e-KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए।

- ITR फाइल करते समय या पासपोर्ट बनवाने के लिए OTP पाने के लिए।

बिना OTP के ऐसे करें मोबाइल नंबर को आधार से लिंक

Step 1: नजदीकी आधार सेवा केंद्र या अधिकृत बैंक/पोस्ट ऑफिस जाएं। आप UIDAI Appointment Portal पर जाकर अपने नजदीकी केंद्र की लोकेशन देख सकते हैं।

Step 2: जरूरी दस्तावेज साथ लें अपना मूल आधार कार्ड और जो नया मोबाइल नंबर लिंक कराना है, वो साथ ले जाएं। किसी अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है।

Step 3: आधार अपडेट फॉर्म भरें केंद्र पर उपलब्ध फॉर्म लें और उसमें अपना मोबाइल नंबर सही-सही भरें।

Step 4: बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन करवाएं आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन लिया जाएगा। इससे आपकी डिटेल्स सुरक्षित रहती हैं।

Step 5: फोन नंबर अपडेट या बदलवाने के लिए 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान के बाद आपको एक रिसीट दी जाएगी जिसे संभाल कर रखें।

Step 6: मोबाइल नंबर 7 से 10 वर्किंग डेज़ में आपके आधार से जुड़ जाएगा। इसके बाद आप OTP और आधार से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

नीचे दिए गए लिंक पर जा कर चेक कर लें की आप अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Aadhaar में कितनी बार बदल सकते हैं मोबाइल नंबर और एड्रेस? 99% लोग नहीं जानते!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।