Yoga Competitions Held at Rajkiya Inter College Kharoda Winners Announced चित्रकला में कृष और योग में अंशिका ने मारी बाजी, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsYoga Competitions Held at Rajkiya Inter College Kharoda Winners Announced

चित्रकला में कृष और योग में अंशिका ने मारी बाजी

चकराता संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा चकराता में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुनैन के तत्वावधान में योग पर आधारित विभिन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 20 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
चित्रकला में कृष और योग में अंशिका ने मारी बाजी

राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा चकराता में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुनैन के तत्वावधान में योग पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। चित्रकला में कृष और योग में अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। योग पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा सात के कृष ने पहला, कक्षा छह के कुलदीप ने दूसरा और कक्षा सात के आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। योग प्रदर्शन में कक्षा आठ की अंशिका ने पहला, कक्षा छह की कमल ने दूसरा और कक्षा सात के आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दस की छात्रा निहारिका ने पहला, कक्षा ग्यारह के दिनेश ने दूसरा और कक्षा 12 के भूपेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।

निबंध में कक्षा 12 वीं के भूपेश ने पहला, कक्षा 12 वीं के ही रितेश भारती ने दूसरा और कक्षा नौ की छात्रा शगुन ने पहला स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कुनैन की चिकित्साधिकारी डॉ. ममता सामंत ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता करना है। 21 जून को हर वर्ष पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। यह पूरे विश्व द्वारा योग की महत्ता को स्वीकारने की बात को सिद्ध करता है। योग अनुदेशक सिकंदर राणा ने कहा कि दैनिक जीवन में हम योग को अपनाकर कई बीमारियों से बच सकते हैं। प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रौथाण ने कहा कि योग हमें चित्त वृत्तियों पर नियंत्रण को सिखाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. उमेश चमोला ने कहा कि वर्ष 2025 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम-'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य 'रखी गई गई है। उन्होंने बच्चों को निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए। मौके पर सचिन ढोंडी, डॉ. ममता सामंत, सिकंदर राणा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।