Rain Brings Relief But Damages Crops in Babaganj बहराइच-जिले के कुछ इलाकों बारिश मौसम हुआ सुहाना, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRain Brings Relief But Damages Crops in Babaganj

बहराइच-जिले के कुछ इलाकों बारिश मौसम हुआ सुहाना

Bahraich News - बाबागंज में मंगलवार की सुबह बारिश से मौसम सुहाना हो गया, लेकिन मक्का और उड़द की फसल को 10% नुकसान होने की आशंका है। किसानों ने कहा कि बारिश के बाद सड़कों पर जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 20 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-जिले के कुछ इलाकों बारिश मौसम हुआ सुहाना

बाबागंज। मंगलवार की सुबह हुई जिले के कुछ इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। हालांकि खेतों में लगी मक्का और उड़द की फसल को कुछ नुकसान होने की आशंका है। किसानों ने दस फीसदी नुकसान होने का अनुमान लगाया है। चर्दा,जमोग़, बरवलिया,अगैय्या,बाबाकुट्टी आदि इलाके में मंगलवार की सुबह मौसम में नरमी छाई रही। आसमान में बादल बनने के बाद सुबह 7 बजे गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाया है,बारिश के बाद सड़कों पर जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी,जहां राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

किसान शेष कुमार मिश्र,नमाजू,जक्सेन,बुधई आदि का कहना है कि तीन चार दिन के अंतराल दो हुई बारिश से उर्द, मूंग की फलियां काली पड़ गईं हैं,दाने अंकुरित हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।