बीडीओ ने गौरैया पक्षी के लिए रखा दाना पानी
Gangapar News - प्रयाग संगम सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे गौरैया बचाओ अभियान के तहत, जसरा ब्लॉक परिसर में पक्षियों के लिए दाना और पानी रखा गया। बीडीओ अनीश अहमद और अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने उपस्थित लोगों से गौरेया...

जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयाग संगम सेवा संस्थान की ओर से एसडीएम बारा व बीडीओ जसरा के मार्गदर्शन में गौरैया बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत मंगलवार को जसरा ब्लॉक परिसर में जगह जगह मिट्टी के बर्तनों में पक्षियों के लिये दाना व पानी रखा गया। बीडीओ जसरा अनीश अहमद व संस्थान के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने वहां पर उपस्थित समस्त ब्लॉक के कर्मचारियों व क्षेत्रवासियों को शपथ दिलाया कि हम संकल्प लें और काम करना शुरू करें कि हमें किसी भी हाल में गौरेया को बचाना है। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के उपाध्यक्ष राम जी त्रिपाठी, एडीओ पंचायत विनोद कुमार द्विवेदी, राजेश शर्मा, आनंद श्रीवास्तव, बृजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गौड़, सुनील सिंह, संदीप कुमार, नीलकमल प्रजापति, अतुल शंकर, राजकुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।