वाहन के शोरूम की छत से गिरकर मजदूर की मौत
Varanasi News - वाराणसी में एक वाहन के शो-रूम की छत से गिरकर 40 वर्षीय संतोष कुमार की मौत हो गई। वह मिर्जापुर के अहरौरा का निवासी था और निर्माण कार्य के दौरान पाइप से फिसल गया। शो-रूम के स्वामी और जीएम ने उसे अस्पताल...

वाराणसी। सर्किट हाउस के निकट स्थित एक वाहन के शो-रूम की छत से गिरकर मंगलवार को मजदूर की मौत हो गई। कैंट पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सर्किट हाउस से अर्दली बाजार मार्ग पर एक चार पहिया वाहन का शोरूम है। भवन में निर्माण हो रहा है। ऊपरी तल को वीडीए ने सील किया है। जबकि निचले तल पर काम चल रहा है। यहां काम कर रहा मिर्जापुर के अहरौरा का 40 वर्षीय संतोष कुमार पाइप से फिसलकर नीचे आ गिरा। पुलिस के अनुसार शोरूम के स्वामी पवन माहेशवरी और जीएम मुकेश शर्मा ने अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर उसकी मां लालती देवी, बहन कंचन देवी पहुंची थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।