Women Empowerment Success Stories from Simhua Village in Jaipur Panchayat महिलाओं ने जीविका के कार्यों को सराहा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsWomen Empowerment Success Stories from Simhua Village in Jaipur Panchayat

महिलाओं ने जीविका के कार्यों को सराहा

कलेर, निज संवाददाता।जिससे उनका परिवार आर्थिक रूप से सशक्त बना है। इसी कड़ी में पाना देवी ने भी सरकार की जीविका योजना की सराहना करते हुए कहा कि आज वह जीविका समूह से जुड़कर ऋण लेते हुए किराना दुकान चलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 20 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं ने जीविका के कार्यों को सराहा

कलेर, निज संवाददाता। प्रखंड की जयपुर पंचायत के सिम्हुआ गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद में गांव की महिला रेखा देवी ने सरकार की नौकरी में महिलाओं के आरक्षण के कदम को सराहते हुआ कहा कि आज उनकी बहु इसका लाभ लेते हुए पुलिस के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त की है। जिससे उनका परिवार आर्थिक रूप से सशक्त बना है। इसी कड़ी में पाना देवी ने भी सरकार की जीविका योजना की सराहना करते हुए कहा कि आज वह जीविका समूह से जुड़कर ऋण लेते हुए किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहीं है।

संवाद में आए हुए महिलाओं ने अपने अपने आकांक्षाओं और सुझावों को भी साझा किया। आकांक्षाओं में सड़क निर्माण, शौचालय निर्माण, नली नालों का निर्माण की मांग रखीं गई। संवाद में जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी ने कहा कि अधिक से अधिक सरकार की योजना का लाभ उठाएं। फोटो- 20 मई अरवल- 06 कैप्शन- अरवल के कलेर प्रखंड के जयपुर के सिम्हुआ गांव में आयोजित महिला संवाद में उपस्थित महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।