Special Camps for Farmers to Get Electricity Connections in Karpi and Bansi Blocks कृषि कनेक्शन के लिए विशेष शिविर का आयोजन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSpecial Camps for Farmers to Get Electricity Connections in Karpi and Bansi Blocks

कृषि कनेक्शन के लिए विशेष शिविर का आयोजन

प्रत्येक पंचायत के दो गांव में शिविर का होगा आयोजन , यह विशेष शिविर सभी पंचायत के दो गांव में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि किसानों को सस्ते...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 20 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
कृषि कनेक्शन के लिए विशेष शिविर का आयोजन

प्रत्येक पंचायत के दो गांव में शिविर का होगा आयोजन करपी, निज संवाददाता। करपी एवं बंसी प्रखंडों में कृषकों को बिजली का कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष शिविर सभी पंचायत के दो गांव में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि किसानों को सस्ते मूल्य पर बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए बिजली विभाग के द्वारा प्रत्येक पंचायत के दो गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

19 मई से लगातार शिविर चल रहा है। 23 मई को महमदपुर, 24 मई को परियारी, 26 मई को किंजर, 27 मई को सोहसा, 28 मई को करहरी, 29 मई को पीरही, 30 मई को रामपुर चाय, 31 मई को मनीरामपुर, 2 जून को भगवतीपुर, 3 जून को मिल्की, 4 जून को खजूरी, 5 जून को सरमस्तपुर नेवना समेत सभी पंचायत के दो गांव में 30 जून तक शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार बंसी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के दो गांव में लगातार किसानों को बिजली कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में किसानों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। कनीय अभियंता ने बताया कि किसान भाई इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। शिविर के संबंध में विशेष जानकारी बिजली विभाग के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।