कृषि कनेक्शन के लिए विशेष शिविर का आयोजन
प्रत्येक पंचायत के दो गांव में शिविर का होगा आयोजन , यह विशेष शिविर सभी पंचायत के दो गांव में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि किसानों को सस्ते...

प्रत्येक पंचायत के दो गांव में शिविर का होगा आयोजन करपी, निज संवाददाता। करपी एवं बंसी प्रखंडों में कृषकों को बिजली का कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष शिविर सभी पंचायत के दो गांव में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि किसानों को सस्ते मूल्य पर बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए बिजली विभाग के द्वारा प्रत्येक पंचायत के दो गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
19 मई से लगातार शिविर चल रहा है। 23 मई को महमदपुर, 24 मई को परियारी, 26 मई को किंजर, 27 मई को सोहसा, 28 मई को करहरी, 29 मई को पीरही, 30 मई को रामपुर चाय, 31 मई को मनीरामपुर, 2 जून को भगवतीपुर, 3 जून को मिल्की, 4 जून को खजूरी, 5 जून को सरमस्तपुर नेवना समेत सभी पंचायत के दो गांव में 30 जून तक शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार बंसी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के दो गांव में लगातार किसानों को बिजली कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में किसानों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। कनीय अभियंता ने बताया कि किसान भाई इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। शिविर के संबंध में विशेष जानकारी बिजली विभाग के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।