पैसा चेंज करने के झांसा देखकर तीस हजार की ठगी
मखदुमपुर, निज संवाददाता।वह जरूरी काम के लिए बैंक से रुपए निकाल ने आए थे। काउंटर से पैसे लेकर वहीं पर कुर्सी पर बैठकर पैसे गिनने लगे।

मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में किसान किशोरी यादव से 30 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। वे कायमगंज गांव के रहने वाले थे। वह जरूरी काम के लिए बैंक से रुपए निकाल ने आए थे। काउंटर से पैसे लेकर वहीं पर कुर्सी पर बैठकर पैसे गिनने लगे। पैसे 10- 10 के नोट एवं 100 के नोट का था। इस समय एक युवक आया और बोला मेरे पास 500 के नोट हैं। आप चेंज पैसा मुझे दे दीजिए और 500 का नोट का बंडल ले लीजिए। उसने पूरा पैसा ले ले लिया और बदले में 5000 रुपए का एक बंडल देकर निकल गया।
किसान बहुत देर तक युवक की आशा देखते रह गया। तब उसने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक को दिया। इसकी सूचना मखदुमपुर थाने की पुलिस को भी दी गई सूचना मिलने के बाद मखदुमपुर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।