बोलेरो की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत
Pratapgarh-kunda News - परियावां में एक युवक, दौलतराम सोनकर, साइकिल से सब्जी बेचने जा रहा था, जब अनियंत्रित बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...
परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। साइकिल से सब्जी बेचने जा रहे युवक को अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा परियावां निवासी 45 वर्षीय दौलतराम सोनकर गांवों में फेरी लगाकर सब्जी बेचता था। वह मंगलवार को साइकिल से सब्जी बेचने जा रहा था। ब्रम्हौली चौराहे से हाईवे पार करते हुए कोराली गांव की ओर घूमा तभी तेज रफ्तार बोलरो ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह साइकिल समेत दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस ये उसे सीएचसी ऊंचाहार भेजा।
इलाज के दौरान उसकी सांस थम गईं। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।