15 मिनट की बारिश में मुंबई बेहाल, अंधेरी-साकीनाका में जलजमाव; BMC पर फूटा लोगों का गुस्सा
मुंबई में मंगलवार शाम की बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, मगर सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। बारिश की वजह जिससे ट्रैफिक ठप और लोगों की परेशानी बढ़ गई। इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार शाम को तेज बारिश ने एक बार फिर शहर की पोल खोल दी। अंधेरी और साकीनाका जैसे इलाकों की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने वीडियो और तस्वीरें शेयर कर बीएमसी को कठघरे में खड़ा किया। अंधेरी ईस्ट की ओल्ड नागरदास रोड पर पानी इतना भर गया कि लोग बमुश्किल रास्ता पार कर पा रहे थे। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक फल बाजार के दुकानदार बारिश से बचाते नजर आए, जो भीगते हुए अपने सामान को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे थे।
एक यूजर ने लिखा, “बस थोड़ी सी बारिश और अंधेरी ईस्ट की सड़कों पर जलजमाव हो गया।” वहीं एक और ने बीएमसी को टैग करते हुए सवाल उठाया। सामाजिक कार्यकर्ता जोरू भाठेना ने अंधेरी सबवे में जलजमाव को लेकर तंज कसते हुए कहा, “बीएमसी को दोनों छोर पर बोर्ड लगा देना चाहिए- 'ये नाला है, सूखे मौसम में ही इस्तेमाल करें'।”
वहीं साकीनाका से सागर शाह नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या ये मुंबई है? साकीनाका इस वक्त नाले में तब्दील हो चुका है।”
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए अगले चार दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 21 से 24 मई के बीच राज्य में एक चक्रवाती परिसंचरण के चलते गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की अधिकारी शुभांगी भुते ने बताया कि कर्नाटक तट के पास अरब सागर के ऊपर यह प्रणाली बनने की संभावना है, जिससे महाराष्ट्र में बारिश और तेज हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।