जैक बोर्ड की ओर से 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुरू
दो पाली में आयोजित वार्षिक परीक्षा में 15 हजार 582 परीक्षार्थी हुए शामिलजैक बोर्ड की ओर से 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुरूजैक बोर्ड की ओर से 11वी

जैक बोर्ड की ओर से 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिले में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इस वार्षिक परीक्षा के पहले दिन दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन दो पाली में आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:45 बजे से दोपहर 12 तक ली गई l जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 3:15 बजे तक ली गई l उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई l जिसमें सभी परीक्षार्थी कुल पांच विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे।
पहली पाली की परीक्षा में कोर भाषा में हिंदी समेत अन्य भाषा की परीक्षा ली गई। पहली पाली में साइंस व कामर्स संकाय के कुल 6 हजार 768 परीक्षार्थी शामिल हुए पर 323 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे। इसी प्रकार से दूसरी पाली की परीक्षा में भी कोर भाषा की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें आर्टस संकाय के कुल 15 हजार 582 परीक्षार्थी शामिल हुए व 449 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया यह परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।