10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल और बाइक मिस्त्री गिरफ्तार, निलंबित
Badaun News - बदायूं में एंटी करप्शन टीम ने सदर तहसील के लेखपाल संजीव राजपूत को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि लेखपाल ने मुशाहिद अली से उसके पिता की जमीन की तूदाबंदी के लिए रिश्वत मांगी...

बदायूं में एंटी करप्शन की टीम ने सदर तहसील के लेखपाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम ने यह कार्रवाई सदर कोतवाली के बदायूं-मथुरा रोड स्थित लालपुल पेट्रोल पंप के सामने से बाइक मिस्त्री की दुकान से की। रिश्वत की डील मिस्त्री की दुकान पर हो रही थी। लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद एसडीएम ने उसे निलंबित कर दिया है। एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले सदर तहसील के लेखपाल संजीव राजपूत (42) बहेड़ी क्षेत्र का काम देखते हैं। सिविल लाइंस कोतवाली के कलपिया गांव के रहने वाले मुशाहिद अली ने आरोप लगाया कि उसके पिता के नाम की जमीन की तूदाबंदी (सीमांकन) और कब्जा दिलाने के बदले लेखपाल ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत न देने पर तूदाबंदी नहीं कर रहे थे। परेशान होकर मुशाहिद अली ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। इसके बाद इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह व उनकी टीम टीम ने जाल बिछाया। मंगलवार को लेखपाल बाइक को सही कराने के लिये लालपुल के पास बाइक मिस्त्री ऊपरपारा निवासी विनोद कुमार के यहां मौजूद थे। यहां पर मुशाहिद से 10 हजार रुपये की रिश्वत बाइक मिस्त्री को दिलाते समय एंटी करप्शन टीम ने गवाहों की मौजूदगी में लेखपाल व मिस्त्री को रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल संजीव कुमार राजपूत व बाइक मिस्त्री विनोद कुमार के खिलाफ बिनावर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, एसडीएम सदर मोहित सिंह ने बताया कि रिश्वत ले रहे लेखपाल संजीव राजपूत को गिरफ्तारी के बाद निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।