किरीबुरु से बोकारो आ रही अयोध्या बस टेलर से टकराई
किरीबुरु से बोकारो आ रही अयोध्या बस टेलर से टकराईकिरीबुरु से बोकारो आ रही अयोध्या बस टेलर से टकराईकिरीबुरु से बोकारो आ रही अयोध्या बस टेलर से टकराईकिर

किरीबुरू से पुरुलिया के रास्ते सवारी लेकर बोकारो आ रही अयोध्या बस संख्या ओडी11सी8797 मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे पिड्राजोड़ा कांड्रा के पास टाटा धनबाद हाईवे में किनारे खड़े टेलर संख्या बीआर09एएस0643 से टकरा गई। चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और हाईवे के किनारे खड़े उक्त टेकर में ठोक दिया। जिसमें चालक समेत बस में सवार पांच सवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक के पीछे सीट पर बैठे दादा पोती दो सीट के बीच दब गए। भारी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
इधर दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाते ही थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाल कर निजी वाहन से सदर अस्पताल व चास केएम मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। पाँच जख्मी में से आठ साल की एक बच्ची व एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है। कौन कौन हुए जख्मी 1. रांची खेलारी भलुआ टांड़ निवासी 26 वर्षिय सोनु कुमार, 2. चास शिवशक्ति कालानी निवासी 42 वर्षीय अजय कुमार पोद्दार, 3. सेक्टर 12 ए आवास संख्या 1138 निवासी 38 वर्षीय सेनातन जैन, 4. बालीडीह कुर्मीडीह निवासी 40 वर्षीय मानकुम मुर्मू, 5. बालीडीह कुर्मीडीह निवासी आठ वर्षीय झानु कुमारी। गंतव्य तक भेजे गए यात्री थाना प्रभारी ने बताया कि बस में सवार सुरक्षित यात्रियों को गंतव्य तक जाने का वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है। कुछ स्थानीय यात्री परिवार के लोगों के साथ घर चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में बस का चालक भी जख्मी है, प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि बस में कुछ तकनीकी खराबी आने की वजह से वो नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण दुर्घटना घटी। आपात स्थिति में चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।