Celebrating 300th Birth Anniversary of Rajmata Ahilyabai Holkar with Enthusiastic Programs अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCelebrating 300th Birth Anniversary of Rajmata Ahilyabai Holkar with Enthusiastic Programs

अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Sambhal News - राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर हयातनगर मण्डल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उनके कार्यों और जीवन पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी, भाषण और रंगोली...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 21 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को हयातनगर मण्डल के शक्ति केंद्र आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कॉलेज में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजमाता के देशहित में किए गए कार्यों और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, भाषण और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश शर्मा, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष भाजपा हयातनगर रहे।

उनके साथ सुरेश अटल, सय्यद शान अली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य यतेन्द्र कुमार भाटी और समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाया। समारोह में विद्यार्थियों में देशभक्ति और संस्कार जाग्रत करने का संदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।