अघोरेश्वर महाविभूति स्थल एवं शिवलिंग स्थापना समारोह आज से शुरु
सिमडेगा में श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा परम पूज्य अघोरेश्वर महाविभूति स्थल एवं शिवलिंग की 27 वीं वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बुधवार से शुरू होगा। यह दो दिवसीय कार्यक्रम सफाई और श्रमदान से शुरू होकर...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। श्री सर्वेश्वरी समूह सिमडेगा में अवस्थित परम पूज्य अघोरेश्वर महाविभूति स्थल एवं शिवलिंग स्थापना का 27 वां वार्षिकोत्सव बुधवार से शुरु होगी। दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार की सुबह प्रातः 5:30 बजे सफाई एवं श्रमदान से शुरु होगा। तत्पश्चात प्रातः 8:30 बजे मंदिर पूजन तथा अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के विग्रह का पूजन किया जाएगा। इसके उपरान्त परम पूज्य अघोरेश्वर महाविभूति स्थल एवं शिवलिंग का पूजन एवं आरती होगी। इसके बाद अघोरान्ना परो मंत्रो नास्ति तत्वं गुरौ परम का 24 घंटे का संकीर्तन प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम का समापन 22 मई को प्रातः 9 बजे समाधिपूजन एवं कीर्तन के समापन से होगा।
कार्यक्रम के अंत में सदस्यों के बीच एक पारिवारिक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि श्री सर्वेश्वरी समूह एक सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था है जिसका मुख्य कार्य जरूरतमंदों एवं वंचितों कि सेवा करना है। बताया गया कि सिमडेगा शाखा के सदस्यों के द्वारा भी समय समय पर सुदूर ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वितरण तथा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमे लोगों को मुफ्त इलाज एवं दवाएं तथा चश्मे प्रदान किये जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।