महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत आरसेटी
सिमडेगा में जेएसएलपीएस के तहत ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम उत्पादन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 35 महिलाओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया, जिसमें उन्हें मशरूम की विभिन्न किस्मों,...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जेएसएलपीएस के तत्वावधान में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। आरसेटी के माध्यम से मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है जिले की महिलाएं। आरसेटी के द्वारा समूह की महिलाओं को 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में 35 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 11 मई से किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को मशरूम की विभिन्न किस्मों, उनके उत्पादन की विधियाँ, देखभाल, विपणन और बिक्री से जुड़े पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक ने कहा कि उनका उद्देश्य महिलाओं को ऐसी आजीविका सिखाना है जो कम लागत में शुरू की जा सके और जिससे स्थायी आय प्राप्त हो सके।
मशरूम उत्पादन ऐसी ही एक तकनीक है जिसमें कम स्थान और सीमित संसाधनों में भी अच्छी आमदनी की संभावना है। अब ये महिलाएं मशरूम उत्पादन कर स्थानीय बाज़ारों में अपने उत्पाद बेच सकती है। यह पहल न सिर्फ़ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल बन रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है। प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण समापन के दिन राज्य कार्यालय के प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवलीहुड, संजय भगत एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।