Severe Storm Disrupts Power Supply in Sirouli Gaospur Affects Over 200 Villages गुल हो गई दो सौ गांवों की बिजली, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsSevere Storm Disrupts Power Supply in Sirouli Gaospur Affects Over 200 Villages

गुल हो गई दो सौ गांवों की बिजली

Barabanki News - सिरौली गौसपुर में आई तेज आंधी और बारिश से पावर कॉरपोरेशन के विद्युत उपकेंद्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। 200 से अधिक गांवों में बिजली नहीं रही, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 21 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
गुल हो गई दो सौ गांवों की बिजली

सिरौली गौसपुर। क्षेत्र में आई तेज आंधी पानी के चलते पावर कॉरपोरेशन के विद्युत उपकेंद्र सिरौली गौसपुर के 200 से अधिक गांव की विद्युत सप्लाई पूरे दिन बाधित रही। कोटवाधाम उपकेन्द्र की भी विद्युत आपूर्ति सुबह से ही बाधित है। मंगलवार की सुबह आई तेज आंधी पानी के चलते विद्युत उपकेंद्र की सभी लाइन ब्रेकडाउन हो गई। पेड़ों और उनकी टहनियों के गिरने से हाई टेंशन लाइन जगह-जगह टूट गई। विद्युत सप्लाई बाधित होने से सबसे ज्यादा परेशानी संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को उठानी पड़ी। जिससे यहां पहुंचने वाले मरीजों की जांच में काफी दिक्कतें आई। वहीं भर्ती मरीज के तीमारदार हाथ से पंखा झलते हुए देखे गए।

विद्युत वितरण केंद्र रामनगर से संचालित होने वाली विद्युत लाइन की भवानीगंज गांव के पास पोल टूटने से खजुरिया ददरौली अमरा देवी भवानीपुर राजापुर शाहगंढ दरगापुर मधवापुर भगवतीपुर कंधईपुर तारापुर सहित 35 गांव की विद्युत सप्लाई ठप चल रही है। इस संबंध में अवर अभियंता राज मौर्य ने बताया कि आंधी पानी के चलते क्षेत्र के पांच पोल टूटे हैं। जगह-जगह लाइन टूट गई है। इसे ठीक कराया जा रहा है। कोटवाधाम विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति सुबह से ही बाधित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।