Honor Ceremony for Top Students at Shri Satyanarayan Shukla Science Institute हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों का हुआ सम्मान, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsHonor Ceremony for Top Students at Shri Satyanarayan Shukla Science Institute

हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों का हुआ सम्मान

Bahraich News - संस्कार सेवा संस्थान द्वारा संचालित श्री सत्यनारायण शुक्ला साइंस शिक्षण संस्थान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक कृष्ण मोहन शुक्ला ने इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पाने वाले शिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 21 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों का हुआ सम्मान

विशेश्वरगंज संवाददाता। संस्कार सेवा संस्थान द्वारा संचालित श्री सत्यनारायण शुक्ला साइंस शिक्षण संस्थान एवं मनु कान्वेंट विद्यालय कंछर पुरैना मोड़ में सम्मान समारोह विद्यालय की प्रबंधक गीता देवी एवं शरद शुक्ल द्वारा आयोजित। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक कृष्ण मोहन शुक्ला रहे। इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिव प्रताप चौहान और हाईस्कूल की परीक्षा में संस्थान में प्रथम तथा जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पूर्वी सिंह को मुख्य अतिथि और शिक्षकों द्वारा गोल्ड मेडल तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में शिखा मिश्रा, पूनम मिश्रा, रिया द्विवेदी, नवीन मिश्रा, सिद्धि द्विवेदी, स्वाती शुक्ला, नमिता विश्वकर्मा, अंशिका वैश्य, अनन्या शुक्ला, नेहा मौर्या सहित सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर गायत्री परिवार के रवि मोहन शुक्ल, राधेश्याम शुक्ल, पराग सिंह, मोहित पांडेय, शिवम प्रजापति, अमित मौर्य, अमरेश द्विवेदी, महेश गोस्वामी, अभय मिश्रा, दिव्या सिंह, अनीता द्विवेदी, रोशनी, कविता मिश्रा, प्रिया मिश्रा, विमलेश शुक्ला, शिक्षा सोनी, महेश, शिवम, शिवांश शुक्ला तथा अभिभावकगणों में संतोष मिश्र, चंदन शुक्ल, विकास विश्वकर्मा, हवलदार विश्वकर्मा, राजेश द्विवेदी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।