Celebrating the Legacy of Rani Ahilyabai Holkar at Masvasi Inter College सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में मनाई रानी अहिल्याबाई की जयंती, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCelebrating the Legacy of Rani Ahilyabai Holkar at Masvasi Inter College

सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में मनाई रानी अहिल्याबाई की जयंती

Rampur News - मसवासी में सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि दिनेश गोयल ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे रानी के जीवन से सीख लें। भाजपा के पूर्व मंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 21 May 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
सर्वहितकारी  इण्टर कॉलेज में मनाई रानी अहिल्याबाई की जयंती

मसवासी। मंगलवार को नगर के सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य उनके त्याग, बलिदान, सेवा, शौर्य और प्रशासनिक दक्षता को जन-जन तक पहुंचाना था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत मसवासी के चेयरमैन दिनेश गोयल रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी छात्रों को रानी अहिल्याबाई के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तित्व और भविष्य का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रानी अहिल्याबाई का जीवन हमें सिखाता है कि विषम परिस्थितियों में भी अडिग रहकर समाज के लिए कार्य किया जा सकता है।

विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मिठाई लाल सहित कई छात्रों ने भी रानी अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके प्रेरणादायी कार्यों को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय प्रकाश दीक्षित ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को महापुरुषों के जीवन से निरंतर प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं जिससे वे अपने जीवन में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के अध्यापक डॉक्टर योगेश चंद्र परगाई ने किया। इस अवसर पर सूरज सिंह, शिशुपाल सिंह, दिनेश सिंह, देवेंद्र वर्मा, अशोक चौहान, गणेश दत्त जोशी, करुणा चौहान सहित कई शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।