किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Sambhal News - तराई किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एमएसपी कानून की मांग, किसानों का कर्ज माफ करने, और कृषि उपकरणों पर जीएसटी समाप्त करने की मांग की।...

तराई किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। तराई किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नदीम खान के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि एमएसपी की गारंटी कानून, स्मार्ट मीटर पर पूर्ण रोक होनी चाहिए। किसानों की आय दोगुनी की जाए। जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।
इसके अलावा किसानों का कर्ज पूर्ण रूप से माफ किया जाए और किसानों का गन्ना भुगतान पूर्ण रूप से किया जाए। कृषि उपकरणों पर जीएसटी को खत्म किया जाए। कृषि बीज और खाद की कालाबाजारी को रोका जाए। उन्होंने कहा कि गांव हजरतनगर गढ़ी में सरकारी तालाबों की सफाई कराई जाए। जिससे पानी की निकासी का रास्ता साफ हो सके। साथ ही उन्होंने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पर मुज्जफरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान जो हमला हुआ वह बहुत ही निंदनीय है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान नबाव साद आदिल, मोहम्मद नदीम, खलील खां, मोहरपाल सिंह, अब्दुल वाहिद, फरमान, रफीक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।