Tension Erupts During Religious Feast in Chaukhandi Village Police Restore Order भंडारे के दौरान दो समुदायों में तनाव, पुलिस ने शांत कराया मामला, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTension Erupts During Religious Feast in Chaukhandi Village Police Restore Order

भंडारे के दौरान दो समुदायों में तनाव, पुलिस ने शांत कराया मामला

Barabanki News - सआदतगंज के चौखंडी गांव में धार्मिक कुटी पर भंडारे के दौरान तनाव उत्पन्न हुआ। अवैध कब्जेदार रहमत अली ने धार्मिक झंडा तोड़कर विवाद शुरू किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 21 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
भंडारे के दौरान दो समुदायों में तनाव, पुलिस ने शांत कराया मामला

सआदतगंज/ सिरौलीगौसपुर। थाना सफदरगंज क्षेत्र के चौखंडी गांव में धार्मिक कुटी पर भंडारे के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष में मारपीट भी हुई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। सफदरगंज थाना क्षेत्र में चौखंडी गांव में नौ दुर्गा जागरण कमेठी चौखंडी के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह व उपाध्यक्ष शुभम वर्मा द्वारा बाबा प्रेम दास की कुटिया पर मंगलवार को पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। शाम लगभग चार बजे कुटी की खाली भूमि पर कथित अवैध कब्जेदार रहमत अली अपने परिवार के साथ लाठी-डंडों के साथ पहुंचे। उन्होंने वहां लगे धार्मिक झंडे को तोड़कर फेंक दिया।

इस घटना के बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। ग्रामीण बबलू के अनुसार, जब वे लोग झंडा लगा रहे थे, तभी रहमत अली की पत्नी आई और झंडा तोड़कर मारपीट करने लगी। स्थिति को देखते हुए तुरंत सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और भंडारे को सुचारू रूप से संपन्न कराया। थाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मामूली विवाद था, जिसे शांत करा दिया गया है। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस की मौजूदगी में भंडारे का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।