Airtel ने दी बड़ी सौगात! अब फ्री में मिलेगा 100GB Google Storage, खत्म हुई डेटा स्टोर करने की टेंशन Good news for Airtel users now Get 100 GB free cloud storage for Photos Drive and Gmail Offer Google One Subscription, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Airtel users now Get 100 GB free cloud storage for Photos Drive and Gmail Offer Google One Subscription

Airtel ने दी बड़ी सौगात! अब फ्री में मिलेगा 100GB Google Storage, खत्म हुई डेटा स्टोर करने की टेंशन

Airtel के पोस्टपेड और Wi-Fi यूजर्स को मिल रहा 6 महीने के लिए 100GB Google One Cloud Storage बिल्कुल फ्री। जानें कैसे करें क्लेम और क्या हैं इसके फायदे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
Airtel ने दी बड़ी सौगात! अब फ्री में मिलेगा 100GB Google Storage, खत्म हुई डेटा स्टोर करने की टेंशन

टेलीकॉम कंपनी Airtel और Google ने एक नई पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसके तहत Airtel के पोस्टपेड मोबाइल और होम Wi-Fi ग्राहक 100GB Google One Cloud Storage का फायदा उठा सकेंगे। इस पेशकश का उद्देश्य यूजर्स को बढ़ते डाटा स्टोरेज की समस्या से निजात दिलाना है, जिससे उन्हें बार-बार फाइल डिलीट करने या महंगे स्टोरेज डिवाइसेज खरीदने की जरूरत न पड़े।

क्या है इस ऑफर में खास?

इस साझेदारी के तहत Airtel ग्राहक न केवल अपने फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट्स को सुरक्षित तरीके से क्लाउड में स्टोर कर पाएंगे, बल्कि WhatsApp चैट्स का बैकअप भी Google अकाउंट के जरिए ले सकेंगे, जिससे फोन बदलते समय डाटा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। यह क्लाउड स्टोरेज सर्विस Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है, जिससे यह Airtel के सभी यूजर्स के लिए सहज और आसान हो जाती है।

ये भी पढ़ें:₹200 से कम में सब फ्री! Jio, Airtel, Vi के धमाकेदार प्रीपेड प्लान्स की पूरी List

कैसे उठाएं इस ऑफर का फायदा?

- Airtel ग्राहक को बस Airtel Thanks App पर जाकर लॉगिन करना है।

- वहां उन्हें Google One का 100GB फ्री स्टोरेज ऑफर क्लेम करने का विकल्प मिलेगा।

- पहले 6 महीने तक यह सुविधा मुफ्त रहेगी।

- इसके बाद, अगर यूजर सेवा जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें 125 रुपये प्रति माह का चार्ज देना होगा।

- यदि ग्राहक इसे बंद करना चाहते हैं, तो वे किसी भी समय अपनी मेंबरशिप रद्द कर सकते हैं।

Google One Cloud Storage के फायदे

100GB स्टोरेज Google Photos, Google Drive और Gmail पर इस्तेमाल किया जा सकता है। फ़ोटो, फ़ाइल और WhatsApp चैट को सुरक्षित क्लाउड में बैकअप किया जा सकता है। यह स्टोरेज 5 अन्य लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है, वो भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के।

ये भी पढ़ें:₹4000 तक सस्ते हुए Realme के Best Selling फोन्स; 11999 रुपये से शुरू है कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।