मानसखंड योजना का 80 फीसदी कार्य पुरा
नैनीताल में मन्दिर माला मानसखंड योजना के तहत सौंदर्यकरण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। मल्लीताल पंत पार्क से गुरुद्वारे परिसर तक टाइल्स लगाने, चबूतरे बनाने और दुकानों के निर्माण का कार्य चल रहा...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 20 May 2025 01:00 PM
नैनीताल l मन्दिर माला मानसखंड योजना के अंतर्गत नैनीताल में सौंदर्यकरण कार्य 80 फीसदी पूर्ण हुआ l योजना के अंतर्गत मल्लीताल पंत पार्क से गुरुद्वारे परिसर तक सौंदर्यकरण और दुकाने निर्माण का कार्य किया जा रहा है l जिसमें पंत पार्क से गुरुद्वारे परिसर तक टाइल्स लगाने, पेड़ों के नीचे चबूतरे निर्माण और दुकानें निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है l लोनिवि के अधिशासी अभियंता रतनेश सक्सेना ने बताया की शेष कार्य भी तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा|
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।