आपातकालीन जीवन रक्षा पर कार्यशाला का आयोजन
हल्द्वानी में पाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में डब्ल्यूएचओ सीसीईटी एम्स ट्रॉमा सेंटर नई दिल्ली द्वारा ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट एंड इंजरी केयर’ पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें नर्सिंग, पैरामेडिकल, आयुर्वेदिक और...

हल्द्वानी। पाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में मंगलवार को डब्ल्यूएचओ सीसीईटी एम्स ट्रॉमा सेंटर नई दिल्ली ने ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट एंड इंजरी केयर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। इसमें नर्सिंग, पैरामेडिकल, आयुर्वेदिक व फार्मेसी संस्थानों के छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में सीपीआर, प्राथमिक चिकित्सा, रोड एक्सीडेंट, आपातकालीन प्रतिक्रिया सहित कई महत्वपूर्ण जीवनरक्षक तकनीकों का डेमो रूपा रावत, गीता सिन्हा, डॉ. सान्वी यादव, पलक व जगदीश चंद्र ने दिया। मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रा पंत (एसीएमओ) व डॉ. स्वेता भंडारी ने उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर इस प्रशिक्षण की आवश्यकता को रेखांकित किया। संस्थान के चेयरमैन अशोक पाल ने डब्ल्यूएचओ टीम व छात्रों का आभार जताया और एमओयू कर राज्य में और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की इच्छा जताई।
कार्यक्रम में डॉ. विनय कुमार खुल्लर, डॉ. रत्ना प्रकाश, डॉ. नागेन्द्र प्रकाश, प्रेम प्रकाश, सुंदरम भंडारी, अनवर मशी, ज्योति जोशी, मनोज कुमार व नरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।