DAV Public School Students Visit Silly Polytechnic College for Educational Tour डीएवी के छात्रों ने सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया भ्रमण , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDAV Public School Students Visit Silly Polytechnic College for Educational Tour

डीएवी के छात्रों ने सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया भ्रमण

सिल्ली के डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज का दौरा किया। छात्रों ने कॉलेज के विभिन्न विभागों और प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। डीएवी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 20 May 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
डीएवी के छात्रों ने सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया भ्रमण

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा आठवीं, नौवीं एवं दसवीं के विद्यार्थी मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया और विभिन्न प्रयोगशाला व तकनीकी मशीनों की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर डीएवी की प्राचार्या बूबून शरण एवं पॉलिटेक्निक के प्राचार्य समीर शर्मा ने कहा इस भ्रमण का उद्देश्य दोनों संस्थाओं के सहयोग से छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को निखारना है। वहीं उन्होंने कहा कि शैक्षिक भ्रमण छात्रों के शैक्षिक अनुभव को बढ़ाने का भी एक तरीका है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को शैक्षणिक और व्यक्तिगत कौशल विकसित करने का मौका मिलता है।

साथ ही छात्रों को नई-नई चीज़ों को जानने और समझने का मौका मिलता है। इस मौके पर डीएवी स्कूल एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिक्षिक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।