Operation Sindoor Pakistan troops unable to handle drones from another country ट्रेनिंग ही नहीं थी, दूसरे देश के ड्रोन हैंडल नहीं कर पाए पाकिस्तानी सैनिक; ऑपरेशन सिंदूर ने यूं बरपाया कहर, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsOperation Sindoor Pakistan troops unable to handle drones from another country

ट्रेनिंग ही नहीं थी, दूसरे देश के ड्रोन हैंडल नहीं कर पाए पाकिस्तानी सैनिक; ऑपरेशन सिंदूर ने यूं बरपाया कहर

ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं (थल, वायु, नौसेना) ने मिलकर 9 आतंकी ठिकानों (जैसे- बहावलपुर और मुरिदके) को नष्ट किया। भारतीय वायुसेना ने राफेल विमानों और SCALP मिसाइलों का उपयोग किया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनिंग ही नहीं थी, दूसरे देश के ड्रोन हैंडल नहीं कर पाए पाकिस्तानी सैनिक; ऑपरेशन सिंदूर ने यूं बरपाया कहर

पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत, भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की अग्रिम चौकियों पर मध्यम मशीन गनों (MMGs) से हमला किया और भारी नुकसान पहुंचाया। 7-8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से अकारण युद्धविराम का उल्लंघन किया गया, इसके जवाब में भारतीय सेना ने त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की। एक सैनिक ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी के पैटर्न को समझा गया और सेकंडों में जवाबी हमला हुआ। इस तरह उनकी चौकियां, हथियार डिपो और लॉन्चिंग पैड को नष्ट कर दिया गया। भारतीय सेना के सटीक ऐक्शन ने पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया, जो उनकी नाकाफी ट्रेनिंग के कारण नाकाम रहे। दुश्मन ने ड्रोन तो भेजे लेकिन वे दूसरे देश के थे, इसलिए पाकिस्तानी सैनिकों को उन्हें संभाल ही नहीं पाए।

ये भी पढ़ें:हिंदुओं पर होते रहे हमले, सोई रही पुलिस; बंगाल हिंसा पर HC रिपोर्ट में TMC घिरी
ये भी पढ़ें:हमें भी चाहिए फुस्स चीनी मिसाइल का मलबा;जापान, फ्रांस समेत कई देशों में मची होड़

पाकिस्तानी सेना को सैन्य चौकियों पर जवाबी कार्रवाई में असफलता मिली, तो उसके सैनिक बौखला गए। उन्होंने नागरिक क्षेत्रों पर हमला शुरू कर दिया। इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट ने बताया कि 7 मई की रात लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया और नागरिकों को निशाना बनाया। इसके जवाब में भारतीय बटालियन ने 10 मिनट के भीतर पाकिस्तानी अग्रिम चौकियों और लॉन्चिंग पैड्स पर तेज गोलीबारी की, जिससे उनकी कई चौकियां पूरी तरह नष्ट हो गईं। भारतीय सेना की गोलीबारी सटीक और प्रभावी थी, जबकि पाकिस्तानी गोलीबारी या तो निशाने से चक गई या नागरिक क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया।

ऑपरेशन सिंदूर आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने की मुहिम

ऑपरेशन सिंदूर को नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के भीतर आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए टारगेटेड अभियान के तौर पर शुरू किया गया। सेना के एक कप्तान ने बताया कि इस ऑपरेशन में प्रत्यक्ष गोलीबारी के साथ-साथ मोर्टार और एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों (ATGM) का उपयोग किया गया, जिससे पाकिस्तान की 10-12 चौकियां नष्ट हुईं। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोला-बारूद भंडार को भी ध्वस्त कर दिया। एलओसी पर तारबंदी को कड़ा कर दिया गया है। भारतीय सेना का मनोबल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद चरम पर है। अस्थिर सीमा पर सेना पूरी सतर्कता और तैयारियों के साथ डटी हुई है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।