Ranchi Minister Urges Central Funding for Water Life Mission Implementation जल जीवन मिशन के लिए राशि जारी करे केंद्र : योगेंद्र प्रसाद , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Minister Urges Central Funding for Water Life Mission Implementation

जल जीवन मिशन के लिए राशि जारी करे केंद्र : योगेंद्र प्रसाद

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिले पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, राज्य के ग्रामीण परिवारों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना जरूरी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 20 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
जल जीवन मिशन के लिए राशि जारी करे केंद्र : योगेंद्र प्रसाद

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र प्रायोजित जल जीवन मिशन के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से जल जीवन मिशन के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को वित्तीय वर्ष 2025-26 में केंद्रांश को राशि शीघ्र जारी करने का आग्रह किया। इस बाबत योगेंद्र प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री को पत्र भी सौंपा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय द्वारा एसएनए स्पर्श के लिए दिए निर्देशों का राज्य सरकार द्वारा अनुपालन किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्र सरकार द्वारा इस मद में 2114.16 करोड़ कर्णांकित किया गया था, जिसके विरुद्ध केवल 70 करोड़ रुपए मिले।

राज्य में राशि के अभाव में जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति लगभग थम गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से संज्ञान में लेते हुए अपने स्तर से कार्रवाई कर वित्तीय वर्ष 2025-26 में केन्द्रांश की राशि जल्द जारी करने की मांग की, ताकि राज्य के पिछड़े और गरीब ग्रामीण परिवारों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल का लाभ अविलंब उपलब्ध हो सके। ....................... वर्तमान में कुल 11804.13 करोड़ रुपए है देय पत्र में योगेंद्र प्रसाद ने बताया है कि राज्य के ग्रामीण घरों में क्रियाशील नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए 15 अगस्त 2019 को केंद्र प्रायोजित योजना अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत हुई थी। इसकी कुल लागत 24,665.30 करोड़ रुपए है। इसमें केन्द्रांश की राशि 12,257.83 करोड़ एवं राज्यांश की राशि 12,407.47 करोड़ रुपये है। वित्तीय वर्ष 2024-25 तक राज्य को केन्द्रांश में 5987.46 करोड़ एवं राज्यांश में 6873.71 करोड़ राशि जारी की गई है। वर्तमान में मिशन अंतर्गत कुल लागत में से शेष केन्द्रांश का 6270.37 करोड़ एवं राज्यांश से 5533.76 करोड़ यानी कुल 11804.13 करोड़ देय है। .............................. 55 प्रतिशत घरों में पहुंच रहा नल से जल वर्तमान में राज्य के कुल 62,55,189 ग्रामीण घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। अब तक कुल 34,31,115 घरों में कार्यरत नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कुल ग्रामीण घरों का 54.85% है। योगेंद्र प्रसाद ने बताया है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने राशि को अविलंब जारी करने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।