बैलेंस शीट पर सवाल निराधार - पावर कॉरपोरेशन
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। नियामक आयोग में जनता प्रस्ताव दाखिल किए जाने के बाद पावर कॉरपोरेशन

लखनऊ, विशेष संवाददाता नियामक आयोग में जनता प्रस्ताव दाखिल किए जाने के बाद पावर कॉरपोरेशन ने अपनी बैलेंस शीट पर उठ रहे सवालों को निराधार बताया है। पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य) डीसी वर्मा और मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) सचिन गोयल ने बताया है कि कॉरपोरेशन के आंकड़े को सही बताते हुए कहा कि कॉरपोरेशन ने जो भी आर्थिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया है, वह पूरी तरह सही व तथ्यपरक है। उन्होंने बताया कि बिलिंग का विवरण पावर कॉरपोरेशन के रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम से उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग डाटा के आधार पर बनता है। ऐसे में इसमें किसी भी तरह के फर्जीवाड़े की गुंजाइश नहीं है।
कॉरपोरेशन में जो भी खर्चें किए जाते हैं, वे सभी खर्चे ईआरपी पर ऑनलाइन माध्यम से होते हैं, जिसमें मैन्युअल संशोधन की गुंजाइश नहीं है। इसी से बैलेन्सशीट तैयार की जाती है। कॉरपोरेशन ने कहा कि उसकी बैलेंसशीट का सीएजी ऑडिट होता है। लिहाजा इस पर किसी भी तरह का शक करना अनुचित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।